
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीज ड्राइव स्थित घोड़ा चौक के पास सड़क दुर्घटना में घायल 8 वर्षीय आनंद देवगम के इलाज के दौरान मौत के बाद गुस्साए लोगों ने मरीन ड्राइव को जाम कर दिया था. पांच घंटे सड़क को जाम करने के बाद मुआवजे की राशि की घोषणा होने पर स्थानीय लोगों ने सड़क से अवरोध हटा दिया. रात 8 बजे के बाद फिर से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया. मृतक के परिजनों को मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से 20 हजार रुपए और आजसू नेता मुन्ना सिंह की ओर से 5 हजार रूपये तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई वहीं दुर्घटना में मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजे के अनुसार राशि प्रदान की जाएगी. बता दे कि बीते दिनों सड़क दुर्घटना में।स्थानीय किशोर आनंद देवगम घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए टी एम एच में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. गुस्साए स्थानीय लोगों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया था.