
बहरागोड़ा : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके बड़शोल थाना क्षेत्र के बारासती चौक के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एनएच 49 पर गुरुवार की दोपहर खड़ी टायर पंचर ट्रक के पीछे कोलकाता की और से आ रही ट्रक संख्या जीजे 19 एक्स 3635 ने जेएच 13 एफ 4298 के पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में चालक सूरज कुमार (28) की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही बड़शोल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गोपाल कृष्ण, उपेंद्र कुमार, केपी सिंह और इंस्पेक्टर आर मुर्मू दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही चालक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है. (नीचे देखे पूरी खबर)

घायल चालक को तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग 6 ने वाहन में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने खलासी पप्पू साहनी (36) को प्राथमिक उपचार दिया. उसके सिर और पैर पर गंभीर चोट है. घटना के बारे में पप्पू साहनी ने बताया कि वह गाड़ी में सो रहा था. अचानक चालक खड़े ट्रक के पीछे टक्कर मार दी. ट्रक में धागबंदा पाउडर लोडकर बंगाल के हल्दिया से सूरत जा रहा था. चालक सूरज कुमार बिहार के भागलपुर के रहने वाला था.