jamshedpur-rural-accident-चाकुलिया में अनियंत्रित होने से बाइक खेत में घुसा, बाइक सवार की मौत

राशिफल

चाकुलिया : जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र चाकुलिया के कुचियाशोली गांव से सटा गंधरूपी श्मशान घाट के पास मुख्य सड़क पर बाइक संख्या डब्ल्यू बी 50 2661 अनियंत्रित होकर खेत में गिरने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है.ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीएचसी को दी. सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पहुंचकर शव को सीएचसी लाया.सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर विधायक समीर महंती सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रंजित मुर्मु ने कहा कि मृत व्यक्ति बंगाल के बेलपहाड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!