
जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे पोटका थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर और मदनसाई गांव के बीच मंगलवार की दोपहर पिक वैन के उलट जाने से दो राहगीर की मौत हो गयी जबकि पांच मजदूर घायल हो गये. मरने वाले स्थानीय निवासी 25 वर्षीय शंभु पुराना और मनोज तुंग है जबकि घायलों में पोटका के सोनागाढ़ा निवासी पुइतु सरदार, विश्वनाथ सरदार, कोरगासाई निवासी किशुन सरदार और मदनसाई गांव निवासी मनोज शामिल है. (नीचे देखे पूरी खबर)

इस घटना में चालक भी घायल हो गया है. बताया जाता है कि पिक अप वैन पर लदकर सारे मजदूर जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. वाहन अपनी तेजी में थी. इसी बीच विपरीत दिशा से धान लाने खेत जा रहे मनोज तुंग को टक्कर मारते हुए वाहन दो पलटी लेकर फिर से खड़ी हो गयी. सभी घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल में भेज दिया गया है. मृतक का शव घटनास्थल पर ही है और लोग मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किये हुए है. ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. बताया जाता है कि चालक ने पिक वैन पर अपना नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण यह हादसा हुआ. वह पैदल जा रहे एक व्यक्ति को कुचलते हुए खेत में गिर गया. एक अन्य घायल की बाद में इलाज के दौरान मौत हौ गयी.