चाकुलिया : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका चाकुलिया प्रखंड की जामुआ पंचायत के केरुकोचा गांव में वर्षो से गोस्वामी परिवार के रैयत भूमि पर सप्ताहिक हाट लगते आ रही है. यहां हर मंगलवार को हाट लगती है. अनुमंडल का यह सबसे बड़ा हाट है. सप्ताहिक हाट में विभिन्न गांव के ग्रामीण और किसान अपनी सामग्रियों की खरीद बिक्री करते हैं, परंतु भूमि मालिक गायत्री देवी द्वारा विगत दिनों सप्ताहिक हाट की भूमि का कुछ भाग बेचा गया और अन्य भूमि की बिक्री करने की प्रक्रिया की जा रही है, जिसकी सूचना पाकर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. (नीचे पूरी खबर देखें)
विगत दिनों ग्रामीणों ने केरूकोचा हाट की भूमि की बिक्री होने की सूचना अंचल कार्यालय में दी है. सूचना पाकर अंचलाधिकारी जयवंती देवगम ने सोमवार को भूमि मालिक और ग्रामीणों को बुलाकर मामले की जानकारी लेने की प्रयास की. अंचल कार्यालय में भूमि मालिक गायत्री देवी ने कहा कि जहां हाट लगती है, वह जमीन उनकी है. उक्त जमीन को वह बेच सकती है इसलिए उन्होंने जमीन की बिक्री कर रही है. वही ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वर्षों से वहां सप्ताहिक हाट लगते आ रही है और खतियान में भी हॉट उल्लेख है. (नीचे देखे पूरी खबर)

उक्त जमीन की बिक्री गलत तरीके से की जा रही है. ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में दोनों पक्षों की हुई बैठक में किसी प्रकार का कोई नतीजा नहीं निकलने के पश्चात ग्रामीणों ने कहा कि उक्त जमीन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए ग्रामीण अब न्यायालय का सरल लेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि न्यायालय में जो भी निर्णय होगा. सभी उस निर्णय को मानेंगे. मौके पर पंचायत के मुखिया प्रभाष मांडी, ग्राम प्रधान डमन मांडी, लाल मांडी, मंगल टूडू, डांगा मांडी, चुनका टुडू, फातु मांडी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.