
जमशेदपुर : जमशेदपुर के डुमरिया थाना क्षेत्र के पथरासाई गांव में अपराधियों द्वारा हराधन महतो के घर में घुसकर लूटपाट करने और घर मालिक और उनकी पत्नी को घायल करने के मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही डुमरिया के लूटकांड के अलावा ग्रामीण इलाके में हुई तीन से अधिक लूटकांड का भी पुलिस ने खुलासा किया है. जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट (जमशेदपुर एसएसपी के चार्ज में है) ने डुमरिया में संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि इसको लेकर एक टीम मुसाबनी डीएसपी के नेतृत्व में बनायी गयी थी. इस टीम द्वारा एक-एक कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें डुमरिया के कसमार गांव का रहने वाला रविकांत दत्ता उर्फ सोना, सपन कुमार दत्ता, राजकुमार गिरी, सरायकेला-खरसावां के राजनगर के गोविंदपुर खैरबनी का रहने वाला राहुल मुर्मू, ओड़िशा के मयूरभंज के रहने वाला घासीराम माहली उर्फ मंटू ऊर्फ फौजी उर्फ आर्मी, ओड़िशा के गुरुमहिसानी के रहने वाले धर्मेंद्र पाल शामिल है. उनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा लंबा बैरल वाला, लूट में प्रयुक्त चाकू, लूटा हुआ सोने का अंगूठी, लूटा हुआ सोने का कान का टाप्स, लूटा हुआ मोबाइल, लूट में इस्तेमाल में लाये गये मोटरसाइकिल, अपराधियों के भागने के दौरान छूटा चप्पल और पांच मोबाइल सेट भी जब्त किये है. सिटी एसपी ने ब तााय कि पहले रविकांत दत्ता, राहुल मुर्मू और घासीराम माहली को गिरफ्तार रकिया गया था. उनकी निशानदेही पर लूटे गये जेवरात, मोबाइल और लूट में प्रयुक्त देशी कट्टा और चाकू बरामद किया गया. लूट की घटना में रेकी करने और अन्य तरीके से सहयोग करने वारले राजकुमार गिरी, सपन कुमार दत्ता और धर्मेंद्र पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन लोगों ने पुलिस को बताया कि फरवरी माह में डुमरिया थाना क्षेत्र के दुर्दांत अपराधी वृंदावन दत्ता और राजुकमार गिरी श्यामसुंदरपुर थाना से चोरी के केस में जेल गये थे. जब मई माह में राजुकमार गिरी जमानत पर रिहा हुआ तो वृंदावन दत्ता हराधन महतो के घर में लूट करने का प्लानिंग बनाकर राजकुमार के माध्यम से अपने भतीजे रविकांत दत्ता तक खबर पहुंचाया. इसके बाद सभी ने लूट की घटना को अंजाम दिया. 17 फरवरी को डुमरिया के कसमार में सहारा एजेंट से पैसे लूट की घटना, 2 दिसंबर 2020 को पारुलिया में बबलू माहली के दुकान में लूट की घटना, 29 दिसंबर 2020 को मुसाबनी थाना क्षेत्र के टेटाबदिया में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना और 27 अप्रैल 2021 को हल्दीपोखर में सुभाष पब्लिक स्कूल के पास लूट की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराधकर्मी घासीराम माहली पूर्व से कोवाली और पोटका थाना क्षेत्र के लूटकांड और अपराधकर्मी रविकांत दत्ता उर्फ सोना श्यामसुंदरररपुर थाना से चोरी के कांड में फरार चल रहा था. (नीचे देखें तस्वीरें)

