
चाकुलिया : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका चाकुलिया-कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार को आज्ञात युवक की शव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर चाकुलिया पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया कि उक्त युवक का शव डाउन लाइन पर पोल संख्या 187/08-06 के पास से बरामद किया गया है।कहा कि मौके पर लोगों से युवक की पहचान कराने की प्रयास की गई परंतु किसी ने भी पहचान नहीं कर पाए है।मृत युवक आसमानी रंग का टी-शर्ट और ब्लू रंग का जींस पेंट पहना हुआ है.