
Dhalbhumgarh : घाटशिला से एक ट्रक पर भारी मात्रा में धालभूमगढ़ गुटखा लाये जाने की गुप्त सूचना पर धालभूमगढ़ थाना प्रभारी ने जांच अभियान चलाकर 40 बोरा गुटका समेत ट्रक को जब्त कर लिया है. जिसे थाना लाया गया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घाटशिला से एक ट्रक पर भारी मात्रा में गुटका धालभूमगढ़ लाया जा रहा है. सूचना पर एनएच पर जांच अभियान चलाया गया, जिसमें ट्रक पर लदा 40 बोरा गुटखा को जब्त व चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को थाना लाया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त गुटखा की किमत लगभग 10 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि धालभूमगढ़ थाना में कांड संख्या 39/20 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वही धालभूमगढ़ थाना प्रभारी द्वारा भारी मात्रा में गुटखा जब्त करने की सूचना पर क्षेत्र में गुटखा के खुदरा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. विदित हो की राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य भर में गुटखा और तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. सरकार के प्रतिबंध के बावजूद भी जिले के हर प्रखंड में चोरी-छिपे गुटखा और तम्बाकू की बिक्री दुकानदार धड़ल्ले से कर रहे हैं.