
जमशेदपुर : कोवाली थाना इलाके के हल्दीपोखर आजादबस्ती निवासी एक महिला से जमीन बेचने के नाम पर एक लाख की ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना 5 दिसंबर 2018 से अब तक की है. इस सम्बन्ध में समसुल हक की पत्नी जोबीन निशा ने मानगो के अफताब अहमद, वसीमुल्ला हक और हल्दीपोखर के साइमाद सुसुला व इरसाद अली को आरोपी बनाया गया है. मामले के मुताबिक जमीन खरीदने के लिए एक लाख दिया था. उन्हें ना तो जमीन मिली और न ही रूपये वापस किये गए. रूपये मांगने पर धमकी दी जाती है.
