घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र की लालडीह निवासी सुनीता बंसल को उनके पति अजय बंसल ने मंगलवार की रात धारदार हथियार से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल सुनीता बंसल का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया।सुनीता बंसल ने अपने पति के खिलाफ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाते हुए घाटशिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में सुनीता बंसल ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की रात उसके पति अजय बंसल ने धारदार हथियार से मार कर उसका सिर फोड़ दिया है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। उसने बताया कि अंतर्जातीय विवाह के कारण अक्सर उनका पति मारपीट करता है और जान मारने की धमकी देता है।