घाटशिला : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड के तिलाबोनी गांव मे डोभा मे डुबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी है. दोनो बच्ची एक ही परिवार की थी. घटना के बारे मे बताया जाता है कि तिलाबोनी गांव निवासी करन पाल की दो नाबालिग बच्चियां गांव के ही डोभा मे नहाने गयी थी, जिसमे एक बड़ी सात साल की खुशबू पाल का पैर फिसलने से वह डोभा के अंदर चली गयी. अपनी बहन को डूबता देख पांच साल की छोटी बहन मनीषा पाल ने भी डोभा मे घुसकर अपनी बहन को बचाने का प्रयास किया. लेकिन दोनो बहने पानी मे डूबने लगी और डोभा में डूबने से दोनों बहनों की मौत हो गई है. सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों ने दोनो बच्चियों की शव को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को मुसाबनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टर ने दोनो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया है. मुसाबनी थाना की पुलिस ने दोनो बहनों की शव को अपने कब्जे में लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. करण पाल की तीन पुत्री है , जिसमे दो की मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार के साथ पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. वही घटना की सूचना पाकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. श्री षाड़गी ने दूरभाष पर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क कर दोनों बच्चियों की शव की जल्द पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने का आग्रह किया. श्री षाड़गी के आग्रह पर डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों बच्चियों के शव परिजनों को सौंप दिया है.
jamshedpur-rural-incident-मुसाबनी में डोभा डूबने से दो बच्चियों की डूबने से मौत, दोनों सहोदर बहनें ही थी, गांव में पसरा मातम
[metaslider id=15963 cssclass=””]