jamshedpur-rural-murder-बोड़ाम में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका, पुलिस पहचानने में जुटी

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना अंतर्गत मुचीडीह बस्ती में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना बोड़ाम पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया है. फिलहाल शव के पहचान नही हो पाई है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा शव मिलने की सूचना दी गई थी. पुलिस जब जांच करने पहुंची तो पाया की मृतक के शरीर पर चोट के निशान है. आस पास के लोगों ने मृतक के बारे में जानकारी ली गई पर सभी ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!