क्राइमjamshedpur-rural-police-big-success-घाटशिला में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 'लखटकिया' इनामी नक्सली सुभाष मुंडा...
spot_img

jamshedpur-rural-police-big-success-घाटशिला में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ‘लखटकिया’ इनामी नक्सली सुभाष मुंडा गिरफ्तार

राशिफल

घाटशिला: घाटशिला अनुमंडल पुलिस की सक्रियता के कारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर पुलिस ने छापामारी कर वर्षो से फरार एक लाख का इनामी नक्सली सुभाष मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मंगलवार को घाटशिला के एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर अपर पुलिस अधीक्षक गुल्शन तिर्की,एसडीपीओ घाटशिला राजकुमार मेहता,गालुडीह थाना प्रभारी संतोष कुमार सेन ने बताया कि सुभाष मुंडा को पुलिस ने मंगलवार दोपहर गालुडीह थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे फुलझोर गांव के भूमरू टोला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि सुभाष मुंडा वर्ष 2007 से 2016 तक आकाश उर्फ असिम मंडल के दस्ता में सक्रिय रहा है.वर्तमान में वह दस्ता का सदस्य भी है.कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अक्सर अपने घर आना जाना करता है,इसकी सूचना एसपी को दी गई,एसपी के आदेश पर टीम का गठन किया गया.टीम में अभियान एसपी गुल्शन तिर्की,एसडीपीओ घाटशिला राजकुमार मेहता,गालुडीह थाना प्रभारी संतोष कुमार सेन, आरक्षी सरोज महतो,रविन्द्रनाथ महतो,राम प्रताप राम,सत्येन्द्र नारायण सिंह,अनिल रविदास,बालमुकुंद प्रसाद,अखिलेश माझी ने टीम के साथ फुलझोर गांव के भुमरू टोला की घेराबंदी कर इनामी नक्सली सुभाष मुंडा को गिरफ्तार किया गया.अधिकारियों ने बताया कि सुभाष मुंडा वर्तमान में नक्सलियों की गतिविधी के बारे में जानकारी दी है पुलिस टीम गठित कर आगे भी सर्च ओपरेशन चलाएगी,ताकि क्षेत्र को नक्सल मुक्त किया जा सके. सुभाष मुंडा पर है कुल 9 मामला दर्ज: पुलिस ने बताया कि इनामी नक्सली सुभाष मुंडा पर पटमदा थाना में कांड सॉख्या 79/7 दिनांक 11.10.7 धारा 147,148,149,353,307 भादवी एवं 27 आर्मस एक्ट, घाटशिला थाना में कांड संख्या 95/08 दिनांक 31.08.2008 धारा 147,148,149,353,307 भादवी एवं 27/35 आर्मस एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम,घाटशिला कांड संख्या 28/11 दिनांक 25.3.11 धारा 147,148,149,353,307 भादवी 25( 1वी )ए 26/27/35 आर्मस एक्ट एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 (1)(2) सीएलए एक्ट एवं 10/13/16/20 युएपी एक्ट घाटशिला कांड संख्या 148/10 दिनांक 23,11,10 धारा 147,148,149,353,307,216 भादवी एवं 25 (1बी)ए/26/27/35 आर्मस एक्ट एवं 10/13/16/20यूएपी एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट,घाटशिला कांड संख्य 27/11 दिनांक 24.03.11धारा 147,148,149,353,302,427,भादवी एवं 27/35 आर्मस एक्ट एवं 3-4 विसफोटक पदार्थ अधिनियम,घाटशिला कांड संख्या 96/10 दिनांक 7.8.2010 धारा 147, 148,149,353,302,427,भादवी एवं 27/35 आर्मस एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम,घाटशिला कांड संख्या 96/08 दिनांक 31.8.8 धारा 147,148,149,353,307भादवी एवं 25/26 आर्मस एक्ट, पटमदा कांड संख्या 15/16 दिनांक 17,4.16 धारा 147,148,179,353 307 भादवी एवं 17 सीएलए एक्ट, घाटशिला कांड संख्य 98/10 दिनांक 24.08.2010 धारा 147,148,149,353,307 भादवी एवं,25 (1 बी) ए 26/27 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading