jamshedpur-rural-police-success-चाकुलिया में पुलिस को बड़ी सफलता, आठ पीस डेटोनेटर के साथ पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

राशिफल

चाकुलिया : जमशेदुर के ग्रामीण इलाके में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर चाकुलिया पुलिस द्वारा चलाई जा रही जांच अभियान के तहत बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के पुरनापानी चेकपोस्ट के पास आठ पीस डेटोनेटर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए करीमुल्लाह खान और शब्बीर हुसैन पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के अमड़ा थाना क्षेत्र के पुनीशोल गांव निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कांड संख्या 36/22 के तहत 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. (नीचे देखे पूरी खबर)

इस संबंध में ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है. इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वे लोग डेटोनेटर का इस्तेमाल खुदाई के लिए करते है. इसे बंगाल से खरीदकर ओड़िशा लेकर जा रहे थे कि रास्ते मेंपुलिस ने उनको धर दबोचा. ये दोनों एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. (नीचे देखे पूरी खबर)

पुलिस को शक होने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो डेटोनेटर को जब्त किया गया. आठ विस्फोटक अन्य पदार्थ भी बरामद किये गये है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!