spot_img

jamshedpur-rural-rape-चाकुलिया के बंगाल सीमा से सटे एक गांव की नाबालिग सबर किशोरी के साथ दोबारा हुआ दुष्कर्म, किशोरी के गर्भवती होने का हुआ खुलासा

राशिफल

चाकुलिया : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका चाकुलिया प्रखंड की पश्चिम बंगाल सीमा से सटे एक गांव की नाबालिग सबर किशोरी के साथ दोबारा दुष्कर्म होने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त किशोरी के साथ दो वर्ष पूर्व सामुहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. उसी किशोरी के साथ पुनः दोबारा दुष्कर्म हुआ है और किशोरी दोबारा गर्भवती हुई है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उपायुक्त के निर्देश पर सबर जन जाती के लोगों के लिए पंचायत वार आयोजित हो रही पंचायत वार शिविर की जानकारी देने पीड़िता के गांव सहिया पहुंची. इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के कान खड़े हो गए और आनन फानन मे मंगलवार को उक्त पीड़ित किशोरी को सीएचसी लाकर उसकी मैडिकल जांच की गई. जांच में किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टी हुई है. इसके पूर्व भी दो वर्ष पूर्व किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म हुआ था. उस मामले में चाकुलिया थाना में 25 मई 2020 को कांड संख्या 27/20 भादवी की धारा 376 डी तथा पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जो आज भी जेल में है. किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दी है और वह दो वर्ष की है. बच्ची का रखरखाव जमशेदपुर के चैरिटी होम प्रशासन की देखरेख में बच्ची का पालन किया जा रहा है. पुनः उस किशोरी के साथ दोबारा दुष्कर्म होने की सूचना पर थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा कि इस मामले पर पुलिस कार्रवाई करेगी. आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नही हुआ है और आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!