Jamshedpur-Rural-Suicide : धालभूमगढ़ में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कट कर की आत्महत्या

राशिफल

घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के धालभूमगढ़ और कोकपारा स्टेशन के बीच लोयला स्कूल के पीछे अप रेलवे लाइन पर प्रेमी प्रेमिका ने एक साथ रेल पटरी पर सों कर आत्महत्या कर ली है। मामले की जानकारी मिलने पर धालभूमगढ पुलिस और रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है ।प्रेमी की पहचान धालभूमगढ़ चार चक्का निवासी लक्ष्मण सोरेन के रूप में हुई है , जबकि प्रेमिका की पहचान धालभूमगढ थाना क्षेत्र के उल्दा गांव की सलमा किस्कू के रूप में हुई है । सलमा किस्कू नरसिंहगढ़ हाई स्कूल में 9 वीं में पढ़ाई कर रही थी  ।वह गुरुवार को नौवीं की परीक्षा देने घर से निकली थी, तब से लापता थी। बताया जा रहा है कि वह प्रेमी के साथ ही घूम रही थी। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने लोयला स्कूल के पीछे अपलाइन पोल संख्या 196 के समीप दोनों का शव रेलवे लाइन पर पड़ा देखा जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!