
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के मुटुरखाम साप्ताहिक हाट से गत बुधवार को लखीपुरा गांव निवासी मनोरंजन महतो की बाइक की चोरी हुई थी. बाइक चोरी होने पर मनोरंजन महतो के बयान पर पुलिस ने चाकुलिया थाना में कांड संख्य 68/20 के तहत मामला दर्ज किया है. शनिवार को चोरी की बाइक लेकर चाकुलिया का एक युवक लखीपुरा गांव पहुंचा था. बाइक की पहचान करते हुए ग्रामीणों ने बाइक और उक्त युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंचकर बाइक और युवक को पकड़ कर थाना लाकर मामले की जांच शुरू किया. पुलिस ने हीरो डीलक्स बाइक संख्या जेएच 05 बीजी 3288 को जब्त कर आरोपी धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जुगिशोल गांव निवासी शेख शाहरुख को धर दबोचा. पुलिस काफी मशक्कत करते हुए उक्त आरोपी को पकड़कर पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी और कोई किसी प्रकार की घटना में संलिप्त है या नही इस बिंदु पर पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है.