
जमशेदपुर : नेपाल में हुए भूस्खलन में जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका पोटका के रहने वाले मैकेनिकल इंजीनियर कमललोचन महतो की मौत हो गयी. वह भूस्खलन में बह गया. उसकी उम्र 32 साल बतायी जा रही है. 15 जून की रात को यह घटना नेपाल में घटी थी. बताया जाता है कि पोटका के हल्दीपोखर का रहने वाला बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर कमललोचन भारत के प्रीसिजन इंफ्राटेक लिमिटेड में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. इस कंपनी के लिए वह हाइड्रो इलेक्ट्रिक उत्पादन का काम देखता था. कंपनी का भारत और नेपाल में इन दिनों काम चल रहा था. घटना के वक्त कमललोचन कंपनी के आदेश पर अपने अधीन कई कर्मचारियों के साथ नेपाल के सिंधुपाल चौक, हेलांबु, अंबाथान में मेलाम्चि नारायण नदी पर हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट बनानेनन का काम कर रहा था. इसी बीच अचानक से भूस्खलम हो गया, जिसमें तीन लोग मारे गये, जिसमें कमललोचन भी शामिल था. इसकी सूचना परिवार को दी गयी, जिसके बाद परिवार सदमा में है. मृतक के भाई डॉ राजीव महतो ने बताया कि छह माह कार्य कर वह घर लौटा था. 20 दिन तक छुट्टी बिताने के बाद वह फिर से काम करने गया था. इस बीच अचानक से भूस्खलम और मौत की रिपोर्ट आयी. कंपनी प्रबंधन शव को उसके हल्दीपोखर स्थित घर भेजने की प्रक्रिया कर रही है. शुक्रवार तक शव आने की संभावना है.