
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके बसंत टॉकीज के पास मानगो के बालीगुमा निवासी राजेश सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग में कई राउंड गोलियां चलने की बातें सामने आयी है. इस घटना में कार्बाइन का भी इस्तेमाल किया गया है, ऐसा पुलिस के अनुसंधान में सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वैसे इसमें यह बातें सामने आयी है कि देशी कट्टा, पिस्तौल और कार्बाइन के माध्यम से यह गोलियां ताबड़तोड़ और अंधाधुंध चलायी गयी थी. अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और आसानी से भाग निकले. अर्से बाद कार्बाइन का इस्तेमाल अपराधियों ने किया है. इस घटना में राजेश सिंह को ही निशाना बनाया गया था, लेकिन अपराधियों ने यहां गोलियों की बारिश कर दी थी. कई खोखे घटनास्थल से बरामद हुए है जबकि पिस्तौल और मैगजिन भी मिला है. यह बताता है कि पूरी तैयारी में अपराधी आये थे. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी. राजेश सिंह ने जब पत्थरों से हमला बोल दिया और वहां मौजूद सब्जीवालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो अपराधी वहां से भाग निकले. बताया जाता है कि कोर्ट से ही राजेश सिंह का पीछा किया जा रहा था. अपराधी लगातार उसके पीछे-पीछे चल रहे थे. मौका लगते ही अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी.
