
जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के जाकीरनगर रोड नंबर 12 में कबीरिया उर्दू मीडियम स्कूल का दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया. चोर स्कूल के पीछे ग्रील का ताला तोड़कर अंदर घुसे. इसके बाद सभी कमरे का लकड़ी का दरवाजा तोड़ा गया. कार्यालय के अंदर रखी अलमीरा तोड़ी गई. ( नीचे देखें पूरी खबर)

जरूरी कागजात फेंक दिए. इंवरटर और बैटरी चोरी करने का प्रयास करते वक्त शोरगुल होने पर सभी भाग गए. घटना की जानकारी स्कूल के हेडमास्टर इरशाद अख्तर को रात में हुई. हेडमास्टर ने फॉरेन सूचना पुलिस को दी. . ( नीचे देखें पूरी खबर)

सूचना पाकर फौरन पुलिस पहुंची. मामले की जांच में जुटी गई है. उन्होंने बताया कि शाम चार बजे स्कूल छुट्टी होने के बाद बंद कर घर चले गए रात में ताला टूटने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.