

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो पुल के पास तामोलिया के युवक रजनीश कुमार झा से चाकू की नोक पर लूट करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कार लिया है. गिरफ्तार लिए गए युवकों में जवाहर नगर रोड नंबर 14 निवासी मो तौफीक खान उर्फ कच्चा उर्फ चिकना बच्चा, नईम खान उर्फ खान बंटी, शेख आरिफ और शेख इबादत शामिल है. सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष है. तौफीक का अपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. मामले में पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर 1 पवन कुमार ने बताया कि रजनीश गम्हरिया में काम करता है. रात को वह अपने घर वापस जा रहा था. मानगो पुल पर उसे चारों युवकों ने रोका और चाकू सटाकर उसका पर्स और मोबाइल लूट लिया. पर्स में 70 रुपए रखे थे. वहां से गुजर रहे पीसीआर ने को उसने सारी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
