जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करने वाली अस्थायी महिला कर्मचारी के साथ बैंक के ही कस्टमर रिलेशन ऑफिसर रविनंदन प्रसाद द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर कदमा थाना में उक्त महिला ने कस्टमर रिलेशन ऑफिसर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी है. इसको मैनेज करने के लिए बैंक के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए है. लिखित सूचना के मुताबिक, कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 5 निवासी एक शादीशुदा महिला स्टेट बैंक में ही क्रेडिट कार्ड का काम करती थी. काम के दौरान ही उनकी पहचान ब्रांच के ही कस्टमर रिलेशन ऑफिसर रविनंदन प्रसाद के साथ हो गयी. (नीचे देखे पूरी खबर)
23 नवंबर को रविनंदन ने स्टेट बैंक के लाइफ इंश्योरेंस में काम लगा देने के लिए साकची बाजार स्थित सिटी स्टाइल के सामने बुलाया. जब वह वहां गयी तो उसको कहीं और बुलाया, लेकिन वह नहीं गयी और उनसे ही सिटी स्टाइल के पास आने का आग्रह किया. इसके बाद रविनंदन प्रसाद ब्लू रंग के स्कूटी पर सवार होकर आये और उसको स्कूटी पर बैठने को कहा. उनसे पूछा गया कि वे कहां ले जाना चाहते है तो यह बताया गया कि नौकरी के लिए बात करने जाना है, बैंक के पदाधिकारियों के पास जाना है. (नीचे देखे पूरी खबर)

इसके बाद वह स्कूटी में बैठ गयी, जिसके बाद उसको मानगो डिमना चौक स्थित होटल द आर्चिड में लेकर गये और रुम की चाभी लेकर ऊपर की ओर गये और उनके साथ पहले से नौकरी इत्यादि का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करना चाहा लेकिन उनके विरोध करने पर उनको डराने लगा और धमकाने लगा. (नीचे देखे पूरी खबर)

उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा, इस पर वह चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग वहां जुट गये, तब रविनंदन प्रसाद ने उसको धमकी देते हुए टेम्पो में बैठा दिया कि किसी को कुछ नहीं बताना नहीं तो उसके परिवार को बर्बाद कर देगा. इस घटना से वह डरी-सहमी, रोते बिलखते घर पर आ गयी. इसके बाद वह बुधवार को कदमा थाना पहुंची और एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.