जमशेपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू शौचालय के पास नीमभट्ठा डोंगा नदी घाट के पास अवैध तरीके से बालू का उठाव करते हुए एक407 वाहन और एक स्कूटी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. टाटा 407 वाहन जेएच05सीएफ – 1430 और इलेक्ट्रिक स्कूटी को जब्त किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
गिरफ्तार व्यक्ति सिदगोड़ा के बागुननगर डी ब्लॉक क्रॉस रोड नंबर 5 का रहने वाला मनोज कुमार मोहंती शामिल है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की थी. वहां पाया कि एक 407 ट्रक लगाकर 100 घनफीट बालू का उठाव अवैध तरीके से कियाजारहा है. इस दौरान ट्रक के संचालक को दौड़ाकर पकड़ा, जो वहां छापामारी होते ही भागने लगा था. इसके बाद उसको पुलिस ने जेल भेज दिया.