
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू नीम भट्ठा निवासी सेवानिवृत डीएफओ सुधीर चंद्र दास के घर पर 22 जून को चोरी का दर्ज हुए कांड का सिर्फ 4 दिनों के बाद ही खुलासा कर देने से पुलिस की साख सिदगोड़ा क्षेत्र में मजबूत हुई है. सोमवार को कांड का उदभेदन होने के बाद डीएफओ सुधीर चंद्र दास अपने परिवार के साथ थाना प्रभारी रंजीत कुमार से मिलने के लिए पहुंचे. उनके साथ उनका पूरा परिवार था. उन लोगों ने कहा कि वे लोग काफी दुखी थे, लेकिन पुलिस ने कड़ी मेहनत कर कमाल कर दिया है. थानेदार को परिजनों ने कहा कि आप लोगों ने तो गजब कर दिया है. इस दौरान सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार को परिजनों ने फूल का बुके देकर सम्मानित भी किया और कहा कि उनकी इस सेवा को वे लोग सदा याद रखेंगे. आपको बता दें कि सिदगोड़ा बागुनहातू नीम भट्ठा निवासी सेवानिवृत डीएफओ सुधीर चंद्र दास अपना मकान बंद कर अपनी बेटी के घर ओड़िशा गये थे. 22 जून को सूचना मिलने पर कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है, वह वापस आये तो देखा कि उसके घर का ताला तोड़कर चोरों ने अलमीरा से सोने का चेन, कान की बाली, नोजपीन और चांदी का पायल और कैश की चोरी कर लिया है. इसको लेकर एफआइआर दायर किया गया. इसके बाद पुलिस ने सघन जांच की, जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सारे सामान की रिकवरी भी कर ली.