Jamshedpur sidghora suicidal case – सिदगोड़ा में लड़की के आत्महत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई, प्रेमी और उसका पिता गिरफ्तार, मां और बहन फरार

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू निवासी किरण कुमारी के तालाब में कूदकर जान देने के मामले में पुलिस ने प्रेमी विकास दत्ता और उसके पिता रवि दत्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों ही व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए केस दायर किया गया था. मृतका की पत्नी उर्मिला पांडेय की ओर से यह केस दायर किया गया था. (नीचे भी पढ़ें)

उसने केस में बताया है कि उनकी बेटी किरण कुमारी का पड़ोस के रहने वाले विकास दत्ता से प्रेम प्रसंग था. उन दोनों में कुछ मनमुटाव हुग़ा, जिस कारण से उनकी पुत्री किरण कुमारी ने स्वर्णरेखा नदी में कूद गयी. शाम होने और पानी की गहराई अत्यधिक होने केकारण 18 अप्रैल को उनकी बेटी को खोजा नहीं जा सका. 19 अप्रैल की सुबह गोताखोरोंकीमदद से नदी से उर्मिला पांडेय की बेटी किरण कुमारी (21 साल) का शव को बरामद किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

अपने केस में मृतका की मां ने बताया है कि विकास दत्ता, विकास दत्ता केपिता रवि दत्ता, उसकी मां और बहन द्वारा मृतका के साथ मारपीट, गाली गलौज किया गया था, जिस कराण उसने आत्महत्या किया है. इसकी जांच में आरोप को सही पाया गया जिसके बाद पिता और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले के दो आरोपी प्रेमी की मां और बहन फरार है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!