

जमशेदपुर : सरायकेला जिला के कुख्यात अपराधीकर्मी रतन लोहार का बेटा विपुल कर्मकार भी अपने बाप के नक्शे कदम पर चलते हुए अपराध की दुनिया में कदम रख चुका है. पिछले गुरुवार को जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित रंकिणी मंदिर के समीप पूजा करने जा रही एक महिला से अपने साथी राखाल के साथ मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गया था. घटना के 24 घंटे के भीतर जमशेदपुर की कदमा थाना पुलिस ने उसे आदित्यपुर के राम मड़ैया बस्ती से गिरफ्तार कर लूटे गए पर्स और मोबाइल बरामद कर लिया. पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आपको बता दे, कि अपराधकर्मी रतन लोहार की वर्ष 2018 में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त रतन लोहार का अपराधिक कैरियर पूरे उफान पर था. रतन की हत्या के बाद अब उसका बेटा भी अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया है. फिलहाल वह छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. जानकारी देते हुए डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि हाल ही में विपुल मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया है. फिलहाल जमशेदपुर पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
