Jamshedpur sonari firing case – सोनारी में गोलीकांड में घायल दीपक की स्थिति गंभीर, लीवर में फंसी गोली निकली, पुलिस पारिवारिक एंगल पर कर रही जांच

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार के समीप सिनेमा मैदान चौक के पास अपराधियों के गोलियों के हमले में घायल दीपक सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दीपक सिंह का सुबह में ऑपरेशन कर लीवर में फंसी एक गोली को निकाला गया. बताया जाता है कि देर रात उनका एक्सरे कराया गया, जिसमें पीठ से मारी गयी गोली बाहर निकल गयी, जिसके बाद यह पाया गया कि उनकी लीवर में भी गोली फंसी हुई है. (नीचे भी पढ़ें)

इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने उनका सफल ऑपरेशन कर दिया है, लेकिन उनकी हालत नाजुक बना हुआ है. उनका इलाज कराया जा रहा है. इस बीच पुलिस दीपक सिंह के मामले में सारे पहलुओं की जांच की जा रही है. उनका अपने भाई शिवशंकर सिंह के साथ भी विवाद था. शिवशंकर सिंह से भी पुलिस ने पूछताछ की है. (नीचे भी पढ़ें)

दीपक सिंह के बेटे ने इस विवाद के बारे में जानकारी दी है, लेकिन कोई ठोस जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. इसके अलावा दीपक सिंह की बहन के साथ बहनोई का विवाद के बीच चल रहे केस में भी दीपक सिंह गवाही करा रहे थे, जिससे संबंधित दस्तावेज भी दीपक सिंह के मोबाइल से मिली है. दीपक सिंह से जुड़े तमाम जानकारी पुलिस जुगाड़ कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)

पुलिस मान रही है कि जब तक परिवारवाले कुछ नहीं कहेंगे तब तक ठोस जानकारी नहीं मिल पायेगी. दीपक के होश आने का भी पुलिस इंतजार कर ही है. सीसीटीवी घटनास्थल के पास नहीं थी. इस कारण हो सकता है कि सीसीटीवी से कोई जानकारी नहीं मिल पाये. दीपक सिंह के मोबाइल और अन्य तमाम चीजों के माध्यम से जानकारी ली जा रही है. (नीचे भी पढ़ें)

आपको बता दें कि शुक्रवार की देर रात को जमशेदपुर के सोनारी गुदड़ी बाजार चौक के पास दीपक सिंह नामक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. दीपक सिंह पर तीन गोलियां चलायी गयी थी, जिसमें से दो गोलियां उनको लगी थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!