
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत मखदमपुर रोड नंबर-2 निवासी 25 वर्षीय गुलनार खातून ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार सुबह आठ बजे की बतायी जाती है. घटना की जानकारी गुलनार के पति मो सब्बीर ने पास-पड़ोस में ही गुलनार के मायके वालों को दी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. गुलनार की शादी छह साल पहले पड़ोस में ही रहने वाले मो सब्बीर से हुई थी. सब्बीर ऑटो चालक है. उसने बताया कि वह सोकर उठा और बाथरुम के लिए गया. बाथरुम से वापस कमरे में गया तो गुलनार ने फांसी लगा ली थी. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि 9 बजे सूचना दी गई थी कि इलाके में एक महिला ने फांसी लगा ली है. सूचना पाकर वे खुद घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाया. आस-पास के लोगों से पूछताछ पर यह जानकारी सामने आई है कि महिला गरीबी से परेशान थी. इस मामले में पति सब्बीर के बयान पर पुलिस ने आस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.