
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के बाद मानगो में भी आत्महत्या का एक मामला प्रकाश में आया है. मानगो थाना अंतर्गत पोस्टऑफिस रोड स्थित आदर्शनगर निवासी 25 वर्षीय कुमार राहुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार रात की है. इधर परिजनों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. परिजनों के अनुसार बुधवार को घर पर सभी पूजा को लेकर व्यस्त थे. रात को राहुल अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली. घर के लोग जब उसे ढूंढते हुए छत पर गए तो देखा कि उसने फांसी लगा ली है. राहुल आईएएस की तैयारी कर रहा था और कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान रह रहा था.