jamshedpur-suicide-उलीडीह में एक युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार के लोग दावत में गए थे, लौटे तो घर का चिराग ने कर की आत्महत्या

राशिफल

मृतक की फ़ाइल तस्वीर

जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती हयात नगर रोड नंबर 5 के रहने वाले एक युवक मोहम्मद तौसीफ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. तौसीफ की उम्र 18 साल थी. उसने गुरुवार को तब फांसी लगाई जब घर में कोई नहीं था. घर के सभी लोग दावत में गए थे. दावत से लौटकर आए और दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर तौसीफ की लाश पंखे के सहारे लटकी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर उलीडीह थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. (नीचे देखे पूरी खबर)

शव को पोस्टमार्टम स्थित शीत गृह में रखवा दिया गया है. मोहम्मद तौसीफ के बड़े भाई समीर ने बताया कि उनके मामू के यहां दावत थी. दावत में सबको जाना था. तौसीफ ने भी कहा कि वह दावत में जाएगा. तौसीफ ने मां से कहा कुर्ता पजामा धो दो. मां ने कुर्ता पजामा धो दिया था. लेकिन जब सब लोग जा रहे थे तो तौसीफ ने जाने से इंकार कर दिया. सब ने कहा चलो तो तौसीफ ने मन नहीं करने का बहाना बनाया और घर पर रुक गया था. इसके बाद समीर ने घर के ताले की एक चाबी उसी को दी और एक चाबी खुद लेकर चले गए थे. समीर ने बताया कि शाम को जब पानी बरसा तो उसने अपने भाई तौसीफ को फोन लगाया. लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. लगभग 20 बार रिंग किया और जब घर आए तो देखा कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि तौसीफ ने क्यों फांसी लगाई है. पुलिस आत्महत्या का कारण जानने में जुटी हुई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!