
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे लाइन पर बुधवार देर शाम 51 वर्षीय प्रीतपाल सिंह सैनी ने अपनी 21 वर्षीय बेटी बलजीत सैनी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के थोड़ी देर पहले प्रीतपाल सिंह ने फाटक के पास खड़े होकर सुसाइड नोट लिखा और अपने भाई परमजीत सिंह सैनी की तस्वीर पर हत्यारा लिखकर उसे लोगो को दिखाते हुए कहा कि उसका भाई हत्यारा है. थोड़ी देर बाद ही उसने अपनी बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर मृतक की पत्नी भी जुगसलाई थाना पहुंची. प्रीतपाल सिंह टाटा स्टील में कर्मचारी थे. 16 दिसंबर 2020 को बिष्टुपुर थाना में प्रीतपाल सिंह सैनी की पत्नी ने अपने जेठ परमजीत सिंह सैनी द्वारा बीते एक साल से दुष्कर्म से परेशान थी और तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद बिष्टुपुर थाने में परमजीत सिंह सैनी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था. घटना के बाद भी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की. प्रीतपाल अपने परिजनों के साथ पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा पर उसकी सुनने वाला कोई नहीं था. इधर परमजीत सिंह केस उठाने के लिए दबाव भी बनाने लगा. प्रीतपाल को नेताओं के भी फोन आने लगे. इसी से परेशान होकर उसने बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों के अनुसार प्रीतपाल अपनी बेटी के साथ शाम को घर से निकला था. पूछने पर उसने बताया था वह चाउमिन लाने जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस आत्महत्या ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इस आत्महत्या को हत्या माना जाये या सुनियोजित साजिश. सवाल यह है कि आखिर 2020 के केस में पुलिस ने अब तक आरोपी को क्यों नहीं गिरफ्तार किया. इस पिता और बेटी की आत्महत्या के पीछे के लिए कौन जिम्मेदार है, पुलिस या कोई और. इन सारे सवालों के जवाब जरूर हर कोई खोजेगा. बलात्कार जैसे संगीन मामले में पुलिस द्वारा क्यों नहीं अब तक कोई कार्रवाई की गयी, ये सारे सवाल है, जिसके जवाब भी खोजे जाने की जरूरत है.