
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थानांतर्गत गणेश नगर निवासी 20 वर्षीय अमित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. पुलिस ने बताया कि अमित कुमार रात के वक्त अपने कमरे में सोने के लिए गया हुआ था. इसके बाद परिवार के लोगों ने युवक को फांसी पर लटका हुआ पाया देखा. इसके बाद पड़ोस के लोगों को सूचना देने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. आत्महत्या के बाद से परिजन काफी सदमा में है.