
जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट नानक रोड निवासी 61 वर्षीय जस्वीर सिंह ने घर के गैरेज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार शाम की है. घटना के वक्त उनके घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. सूचना मिलने पर मृतक के बेटे दलजीत सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में दलजीत सिंह के बयान पर आस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है. दलजीत ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को वह अपने परिवार के संग मनीफिट स्थित अपने बहन के घर पर गए हुए थे. रात दस बजे जब वापस आए तो देखा की घर के पीछे गैरेज के पाइप में रस्सी के सहारे उनके पिता ने फांसी लगा ली है. दलजीत के मुताबिक उनके पिता मानसिक तनाव में थे.