jamshedpur-suicide-परसुडीह में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दीवार पर लिखा-गुड लक, अब उसको लेकर कोई टेंश नहीं होगा….

राशिफल

मृतक की फाइल तस्वीर.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा शंकरनगर पुराना शिव मंदिर के पास रहने वाले अजय कुमार के 26 वर्षीय युवक आशुतोश कुमार उर्फ गुड्डू ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने अपनी आत्महत्या के पहले दीवार पर लिखा कि गुड लक, अब उसको लेकर कोई टेंश नहीं होगा. बताया जाता है कि आशुतोष कुमार अकेले घर पर था. माता-पिता गांव में है जबकि बाई टाटा मोटर्स का कर्मचारी है. वह कंपनी के कैंटीन में काम करने गया था. (नीचे देखे पूरी खबर)

दीवार पर लिखी सुसाइड नोट.

बताया जाता है कि घर में अकेला था. इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली. जब भाई घर लौटा तो देखा कि आशुतोष कुमार गमछा के सहारे पंखा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है. बताया जाता है कि वह काफी दिनों से तनाव में था. तनाव का कारण बेरोजगारी और किसी पारिवारिक परेशानी था. आशुतोष कुमार के सुसाइड नोट को भी पुलिस जांच का बिंदू बना रही है और परिवारवालों से जानने की कोशिश कर रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!