jamshedpur-suspected-death-मानगो में एक किशोर की संदिग्ध मौत, गले में बंधा था गमछा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले एक किशोर 15 वर्षीय शिवा गोप की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि उसके गले में एक गमछा बंधा था. शव बिस्तर पर पड़ा था. परिजनों ने फौरन शिवा गोप को साकची के एमजीएम अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिवा गोप के पिता पलटन गोप ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. शिवा सबसे छोटा है. उसने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे वह बाजार गए थे. पत्नी भी उसके साथ थी. कुछ देर बाद वापस लौटे तो देखा शिवा गोप बिस्तर पर पड़ा हुआ है. उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिवा गोप स्कूल जाता था. लेकिन कोरोना काल में उसकी पढ़ाई बंद हो गई थी. शिवा गोप की मां पुतुल गोप ने बताया कि उसे नहीं पता कि उसके बेटे की मौत कैसे हुई. बेटे के गले में एक गमछा बंधा हुआ था. इससे मामला संदिग्ध लग रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर मानगो थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. इस संबंध में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता कि शिवा गोप की मौत कैसे हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!