
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत चौधरी बिल्डिंग के पास बीती रात एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को देखकर वह भागने लगा. हालांकि इस बीच पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले गई जहां उससे पूछताछ की गई. युवक ने अपना नाम प्रेम कालिंदी बताया और बताया कि वह मानगो दाईगुटू का रहने वाला है. वह साकची में क्या कर रहा था इसका स्पष्ट जवाब वह नहीं दे पाया. वह बार बार अपना बयान बदलता रहा. साकची पुलिस ने उसे शक के आधार पर न्याययिक हिरासत में भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात साकची पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी बीच चौधरी बिल्डिंग के पास से प्रेम को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया.