
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत टेल्को कॉलोनी निवासी महेश्वर बेसरा की पत्नी पूर्णिमा बेसरा से हथियार दिखाकर लाखों रुपए और गहनों की लूट के मामले की तफ्तीश की गयी है. इसकी तफ्तीश में यह बातें सामने आयी है कि घटना सही है, लेकिन लूट का आरोप गलत है. यह मामला ठगी का है. हथियार का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट खुद वहां गये थे और मामले की जांच की है. दरअसल आरोपी ने पूर्णिमा को हथियार दिखाकर लूटा नही बल्कि पूर्णिमा ने खुद ही रुपए और गहने आरोपी के हाथ में दिए थे. आरोपी ने पूर्णिमा को ठग लिया. ये खुलासा पुलिस को पूछताछ में पूर्णिमा ने खुद बताया है. पूर्णिमा ने पुलिस को बताया कि उसे किसी ने कहा कि अगर वह ठगी की बात पुलिस को बताएगी तो पुलिस मामले की हल्के में लेगी. इसी कारण उसने हथियार के दम पर लूट की कहानी रची. मामले कि जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने बताया कि पूछताछ में पूर्णिमा ने बताया कि सोमवार को लगभग 10.30 बजे उनके घर पर एक व्यक्ति टाटा मोटर्स का यूनिफॉर्म पहन के पहुंचा. उसने महेश्वर बेसरा का नाम लेते हुए कहा कि उन्हे कंपनी में चोरी के आरोप में पकड़ लिया गया है. उनके अलावा तीन लोग और पकड़ाए है. सभी से कंपनी में पूछताछ चल रही है, सभी का मोबाइल भी जप्त है. महेश्वर बेसरा ने उन्हे भेजा है और कहा कि घर में रखे सारे नगद और गहने लेकर चले कहीं चले जाए. उनकी बातों में यकीन कर पूर्णिमा ने उसे पांच लाख रुपए और गहने दे दिए. ठग ने कहा कि वह शाम को रुपए और गहने लौटा देगा. यकीन दिलाने के लिए उसने पूर्णिमा के बेटे आकाश को भी अपने साथ भेजने को कहा. ठग ने आराम से रुपए और गहनों को एक बैग में भरा और फिर आकाश को लेकर वहां से निकल गया. उसने आकाश को थोड़ी ही दूरी पर उतार कर कहा की वह थोड़ी देर में वापस आ जायेगा पर ठग वापस नहीं आया. बाद में ठगी का एहसास होने पर पूर्णिमा ने महेश्वर को फोन कर जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. एसएसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.