जमशेदपुर : उलीडीह थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी सोनू शंख उर्फ चड्ढे 17 सितंबर से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ 17 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आर्म्स एक्ट में पकड़े गए एक अन्य आरोपी ने बताया था कि चड्डे ने ही उसे हथियार दिया है। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि चड्डे अपने घर पर मौजूद है। इस पर पुलिस ने शिव मंदिर लाइन स्थित उसके घर पर छापामारी कर चड्डे को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। बताते हैं कि चड्डे शातिर अपराधी है। पहले भी वह कई मामले में फंस चुका है।