

जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इन्हें बेचने वाले भू-माफिया किसी से भी लड़ने को तैयार हो जाते है. गुरुवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर सरजामदा निधी टोला निवासी सुनील दास और उनकी पत्नी सुनीता मुंडा को मारपीट कर उनके जमीन से बेदखल कर दिया गया. इतना ही नहीं, भू-माफिया द्वारा उनके घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घायल अवस्था में दोनों अपना इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचे. (नीचे भी पढ़ें)


घायल सुनील ने बताया कि इलाके में असीम दास सरकारी की जमीन को 1.90 लाख रुपये कट्ठा में बेच रहा है. असीम के झांसे में आकर उसने भी दो कट्ठा जमीन खरीदी जिसके लिए असीम को तीन लाख रुपये दिए. बाकी के 80 हजार रुपये बाद में देने की बात हुई. अब असीम 80 हजार रुपये देने के लिए परेशान कर रहा है. इधर गुरुवार की सुबह वह अन्य 15-20 लोगों को अपने साथ लेकर आ गया और मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस मामले में सुनील दास ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत की है.