Jamshedpur : परसुडीह एलबीएसएम के पीछे कब्र से बरामद लाश की पहचान हुई, दामाद व नाती हिरासत में, सीसीटीवी की सहायता से मिली पुलिस को सफलता

राशिफल

जमशेदपुर : परसुडीह एलबीएसएम कॉलेज के पीछे मैदान से शनिवार की सुबह कब्र से बरामद महिला की शिनाख्त थाना प्रभारी विमल किंडो के नेतृत्व में पुलिस ने कर ली है. मृतका की पहचान 54 वर्षीय पुटकी महानंद के रूप में की गई है. महिला बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग चौक की रहने वाली थी. पुलिस जब महिला के घर पहुंची तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने सोचा भी नहीं था की अपराध छुपता नहीं है. उन्होंने भी पुलिस को चकमा देने की तैयारी कर रखी थी. उन्होंने बताया की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शव को दफना दिया था. इस मामले में पुलिस मृतका के बड़े दामाद और नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)

कॉलेज के सीसीटीवी की सहायता से मिला महिला का घर
शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. जांच के क्रम में कॉलेज के सीसीटीवी खांगले गए, जहां से सुराग हाथ लगा. फुटेज में दिखा की टाटा एस गाड़ी से शव लाया गया. उसके नंबर से पुलिस महिला के घर को खोज पाई. फिर खुलासा हुआ की महिला के दो दामाद हैं. उन्होंने ही शव दफनाया था. साथ में पड़ोसियों ने भी साथ दिया. उनकी कहानी पर पुलिस विश्वास नहीं कर रही है क्यूंकि महिला के शरीर में चोट के निशान थे. बहरहाल, पुलिस महिला के बड़े दामाद जलंधर टांडिया, पड़ोसी राजा व रौशन को हिरासत में लेकर पूछताश कर रही है. नाती भी नानी का शव दफ़नाने पहुंचे थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!