
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित बिग बाजार के पास से 28 अप्रैल को बिरसानगर जोन नंबर 7 निवासी राजबीर सिंह उर्फ राजा का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने राजबीर को हटिया पूर्णिया ट्रेन से बोकारो स्टेशन से बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल रंजन को पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से शनिवार को बरामद किया है. पुलिस ने राहुल की प्रेमिका को भी बरामद किया. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर रविवार को शहर पहुंची. जहां राहुल से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आज उसे न्यायिक हिरासत में भेज देगी. (नीचे भी पढ़ें)
ऐसे दिया था घटना को अंजाम
राहुल रंजन राजबीर की मौसेरी बहन से प्रेम करता था. राहुल और राजबीर के बीच पैसों को लेनदेन को लेकर भी विवाद था. मौसेरी बहन से प्रेम संबंध की बात राजबीर को पता चलने पर उसने अपने परिजनों को सारी बात बताई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी बहन को गोवा भेज दिया था. इस सदमे को राहुल बर्दास्त नही कर पाया और राजबीर से बदला लेने की ठान ली. उसने राजबीर के पड़ोसी दिलबाग की मदद से एक कैब बुक की ओर राजबीर को रांची चलने को कहा. राहुल ने तमाड़ से राजबीर का अपहरण किया और उसे अपने साथ मुंगेर ले गया. जहां से उसने अपनी प्रेमिका को फोन कर बुलाने और रुपयों की मांग की. जब उसकी प्रेमिका वापस आई तो उसने राजबीर को छोड़ दिया. बाद पुलिस पुलिस ने राजबीर को बोकारो स्टेशन से बरामद किया था. बाद में पुलिस ने दिलबाग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि राहुल फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल पटना में रह रहा है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया था.