जमशेदपुर : नेपाली सेवा समिति के अध्यक्ष राम नारायण के फेसबुक एकाउंट को हैक कर किसी शातिर गिरोह ने उनके मित्रो एवं शुभ चिंतको को संदेश भेज कर पैसे की मांग की है। राम नारायण ने शार्प भारत को बताया है कि कुछ दिनों से उनका फेसबुक एकाउंट खुलने में भी दिक्कत आ रही थी। शुक्रवार को दिन में उनके कई मित्रों एवं कॉरपोरेट जगत के कुछ लोगों ने उनको इस संबंध में जानकारी दी कि उनके एकाउंट को हैक कर कुछ लोगों ने पैसों की मांग की है. राम नारायण के अनुसार उस शातिर ठग ने उनके काफी करीबी लोगों को इस संबंध में देश-विदेश में संदेश भेज कर पैसे की मांग की है, अतः इस घटना को संज्ञान में लेते हुए राम नारायण ने इसकी जानकारी जिला पुलिस एवं अपने करीबी मित्रों को दी है. साथ ही सभी से अनुरोध किया है कि इस भ्रम जाल में न फसें तथा किसी भी कीमत पर पैसे ट्रांसफर न करें।
Jamshedpur : नेपाली सेवा समिति के अध्यक्ष राम नारायण का फेसबुक एकाउंट हैक कर ठगों ने की पैसे की मांग
[metaslider id=15963 cssclass=””]