

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी निवासी पुनिता कुमारी के घर में घुसकर जेवर की चोरी कर ली गई. परिवार के लोगों ने अपने ही पड़ोसी दीपक महतो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के दिन आरोपी को पुनिता के घर के पास पड़ोसियों ने देखा था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है, लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. पुलिस को पुनिता कुमारी ने बताया कि उसका आवास शिवपुरी कॉलोनी गरमनाला में है. 26 अप्रैल की दोपहर को वह अपने बच्चे को लाने के लिये स्कूल गयी हुई थी. इस बीच वह 12.30 बजे जब घर पर लौटी तब घर के भीतर के सामानों को बिखरा हुआ पाया. इसके बाद देखा कि घर के जेवर भी गायब है. उसे पड़ोसियों ने बताया कि दोपहर के समय दीपक को उसकी छत पर देखा गया था. इसके बाद उसने इसकी शिकायत बिष्टुपुर थाने में जाकर की. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज लिया.
