क्राइमjamshedpur-theft-case-साकची बाराद्वारी में सिंहभूम चेंबर के उपाध्यक्ष के घर में दिनदहाड़े घुसकर...
spot_img

jamshedpur-theft-case-साकची बाराद्वारी में सिंहभूम चेंबर के उपाध्यक्ष के घर में दिनदहाड़े घुसकर चोरी, चोरी करते सीसीटीवी में चोर दिखे-video-देखिये-भाजपा ने भी किया चोरी की बढ़ती घटनाओं का विरोध, कहा-जमशेदपुर में चोर मस्त है, प्रशासन पस्त है

राशिफल

सीसीटीवी वीडियो देखिये

जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर माहौल गर्माने लगा है. जमशेदपुर शहर के पॉश इलाके साकची बाराद्वारी में भी प्रतिदिन दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं. चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि दिन में भी खुलेआम चोरी कर रहे हैं. चेंबर के उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका के बाराद्वारी आवास से मंगलवार की शाम के 5:36 पर चोरों ने गैस सिलेंडर चुरा लिया. उनके घर में लगे सीसीटीवी से चोरी की घटना कैद हो गई है. जानकारी करने पर पता चला कि बाराद्वारी क्षेत्र में प्रतिदिन घरों में चोरी हो रही है परंतु लोग थानों के चक्कर के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं इसलिए शिकायत नहीं कर रहे हैं. चेंबर के उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि जमशेदपुर शहर की दुकानों में एवं आवासीय क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी से सभी शहरवासियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करती है तथा जिला पुलिस से अनुरोध करती है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुए सामानों को बरामद करें तथा गश्ती व्यवस्था को चाक-चौबंद करें ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके.
भाजपा ने चोरी की वाररदातों पर जतायी चिंता
भाजपा के जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने शहर में बढ़ रही चोरी ,छिनतई की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है. उन्होनें कहा कि लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं हो रहीं है. विगत दिनों साकची की दुकानों में हुई चोरी की घटना एवं कदमा शास्त्रीनगर में घरों में हुई चोरी की घटना का खुलासा हुआ ही नहीं था कि परसों टेल्को ओर सोमवार की रात बिष्टुपुर में चोरों नें फिर हाथ साफ कर दिया. बीती रात चोरों ने बिस्टुपुर में संदीप बरवालिया की मोबाइल दुकान की छत तोड़कर दुकान में मरम्मत के लिए लाए गए मोबाइल और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. सोमवार को ही बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती के काली मंदिर में हुई चोरी की घटना चोरों के बढ़ते हुए हौसलों का परिणाम है. इन घटनाओं से साफ जाहिर है कि चोरों पर से प्रशासन का डर समाप्त हो गया है. उन्होनें कहा कि चोर मस्त और प्रशासन पस्त नज़र आ रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि व्यापक अभियान चलाकर इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए एवं चोरों को गिरफ्तार किया जाए ताकि लोग भयमुक्त होकर रह सकें. उन्होनें कहा कि कोविड काल होनें के कारण लोग लोगों का व्यापार बंद पड़ा है. लोग आर्थिक रूप से परेशानी झेल रहे है उस पर चोरी की घटनाएं जले पर नमक का काम कर रही है. उन्होनें बस्तियों में पुलिस गश्त बढ़ानें एवं थानावार चौकसी बढ़ाने की भी जिला प्रशासन से मांग की ताकि इन चोरी की वारदातों पर पूर्ण विराम लग सके.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!