
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुबिली पार्क में सोमवार की शाम चौका से घुमने आए गणपति भुईयां से एक युवक ने बात करने के लिए मोबाइल मांगा और मोबाइल लेकर फरार हो गया. गणपति ने जब मदद के लिए आवाज लगाई तो स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गई. युवक ने अपना नाम साजिद बताया और बताया कि वह मानगो के आजादनगर का रहने वाला है. वहीं घटना के संबंध में गणपति ने बताया कि वह चौका का निवासी है और दुर्गा पूजा के लिए खरीददारी करने के लिए आया है. वह शाम को पार्क घूम रहा था तभी दो युवक उसके पास आए और एक फोन लगाने को कहा. उसने अपने मोबाइल पर नंबर डायल किया और रिंग होने पर मोबाइल युवक को दे दिया. मोबाइल लेते ही युवक मोबाइल लेकर भागने लगा तब स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा.