
जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत रामनगर और श्यामनगर के पांच घरों में चोरी के मामले में सोमवार को भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में उलीडीह थाना में प्रदर्शन किया गया. लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने को कहा. भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा एक सप्ताह के अंदर अगर चोरी की घटना में विराम नहीं लगा तो स्थानीय युवकों के साथ टॉर्च और लाठी लेकर टोली बनाकर स्वयं स्थानीय लोग अपने जानमाल की रक्षा करेंगे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव भी मौजूद थे. गुंजन यादव ने कहा कि चोर और अपराधी पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं अवैध कारोबार से जुड़े लोगों का संबंध पुलिस से होना चोरी की घटना को अंजाम दिलवा रहा है इस पर अगर विराम नहीं लगा तो पूरे जिले में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा. मौके में मुख्य रूप से गुंजन यादव,विकास सिंह, राजेश साहू, सुशीला शर्मा राकेश मंडल, राजू प्रजापति मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा, सागर कुमार, राजू कुमार साहू ,जनार्दन शर्मा, सीता देवी, शकुंतला देवी ,ममता गोराई ,रंजू देवी, संजय शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित थे.