
जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक छाया हुआ है. पुराने चोरी के मामले पुलिस सुलझा भी नही पा रही है कि चोर नई घटना को अंजाम दे रहे है. हालात ये है कि चोर पुलिस से भी नही डर रहे और दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 18 का है जहां चोरों ने नेयाज नामक व्यक्ति के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने नेयाज के घर पर लाखों की चोरी की. घटना के वक्त नेयाज अपने परिवार समेत बेटी की शादी के लिए बाजार करने साकची गए हुए थे. जब वे देर शाम घर वापस लौट तो पाया की घर में चोरी हो गई है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और खाना पूर्ति करने के लिए घर वालों से पूछताछ कर चली गई. नेयाज कृषि विभाग से सेवानिवृत है. उन्होंने बताया कि के उनके घर में 22 दिसंबर को बेटी की शादी है. शादी की तैयारी को लेकर वे लोग दोपहर 12 बजे साकची बाजार गए थे. वापस आए तो घर में चोरी हो चुकी थी. चोरों ने घर से 3 लाख नकद समेत 10 लाख के गहनों की चोरी हुई है. अब देखना ये है कि पुलिस मामले का खुलासा करती है या फिर ये मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाता है.