
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत फार्म एरिया रोड नंबर 2 निवासी सुचित्रा देवी के घर पर चोरी कर ली गई. घटना 25 नवंबर की बतायी जाती है. घटना के वक्त सुचित्रा देवी काम से अपने गांव गई हुई थी. 26 नवंबर को जब वो वापस आई तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है और घर पर सारा सामान बिखरा पड़ा है. उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस मामले में सुचित्रा देवी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार सुचित्रा देवी के घर से नकद समेत लगभग दो लाख के गहनों की चोरी हुई है.