जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में झारखंड राज्य को ऑपरेटिव बैंक के प्रांगण में स्थित दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। इस मामले में दुकान संचालक सूरज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस दुकान में सूरज कुमार दुकान चलाते हैं, जबकि दुकान के असली लीज होल्डर केडी चौधरी हैं। केडी चौधरी ने सूरज कुमार को दुकान चलाने के लिए दी थी। सूरज कुमार का आरोप है कि केडी चौधरी ने उन्हें बिना बताए दुकान का ताला तोड़ा और सारा सामान उठा ले गए। इसमें सूरज को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस को सूरज ने यह नहीं बताया कि कितनी कीमत का सामान चोरी हुआ है। घटना 16 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे की बतायी जाती है।