
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को चौक पर स्थित एक शराब दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान से 24 पेटी शराब के अलावा 13,360 रुपये चोरी कर लिये. घटना रविवार देर रात की बतायी जाती है. इसकी जानकारी दुकान मालिक अश्विनी कुमार को तब हुई जब उन्हें सुबह उनके स्टाफ ने फोन पर बताया. सूचना पाकर अश्विनी तत्काल दुकान पहुंचे और टेल्को पुलिस को इसकी सूचना दी. इस संबंध में अश्विनी कुमार ने टेल्को थाना में मामला दर्ज कराया है. अश्विनी कुमार के अनुसार हर रोज की तरह वे रविवार रात 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. सोमवार की सुबह 10 बजे जब उनका स्टाफ दुकान खोलने पहुंचा तो पाया कि शटर में लगा ताला टूटा हुआ है. इसके बाद स्टाफ ने उन्हें फोन कर जानकारी दी. जब वह दुकान में पहुंचे और जांच की तो पाया कि दुकान में रखा 24 पेटी शराब गायब है. जब उन्होंने गल्ले में रखे रुपए की जांच की तो गले में रखें 13,360 रुपये भी गायब थे. अश्विनी कुमार के अनुसार चोरी किए गए नगद और सामानों की कुल कीमत करीब 1.43 लाख रुपये है. फिलहाल पुलिस चोर की तलाश कर रही है.